बीकानेर- लालगढ़ के बीच अब रेलवे ट्रैक दो होंगे, रेलमंत्री ने बजट जारी कर मेघवाल को स्वीकृति पत्र सौंपा, इतने भवनों को दिया नोटिस

बीकानेर- लालगढ़ के बीच अब रेलवे ट्रैक दो होंगे, रेलमंत्री ने बजट जारी कर मेघवाल को स्वीकृति पत्र सौंपा, इतने भवनों को दिया नोटिस

बीकानेर- लालगढ़ के बीच अब रेलवे ट्रैक दो होंगे, रेलमंत्री ने बजट जारी कर मेघवाल को स्वीकृति पत्र सौंपा, इतने भवनों को दिया नोटिस
बीकानेर। बीकानेर की रेलवे क्रासिंग समस्या का समाधान करने के लिए 2 अंडर पास का काम शुरू होने के बाद अब रेलवे ट्रैक को सिंगल से डबल किया जा रहा है। ताकि क्रॉसिंग बंद होने की संख्या कम हो सके। इसके लिए केंद्र सरकार ने 278 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में बीकानेर के सांसद और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बजट स्वीकृति का पत्र सौंपा।
पिछले दिनों बीकानेर के कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या का समाधान करने के लिए इन दोनों फाटकों के पास ही अंडर पास बनाने की स्वीकृति दी। इसके बाद बीकानेर विकास प्राधिकरण ने 32 भवनों को अवाप्त करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। साठ दिन का नोटिस दिया गया है। ये काम अगले कुछ महीनों में शुरू होगा। इसके साथ ही अब बीकानेर से लालगढ़ स्टेशन से बीकानेर के बीच रेल लाइन को सिंगल से डबल किया जा रहा है। इससे भी रेलवे क्रासिंग बंद होने का सिलसिला कम होगा।
इसके लिए भी टूटेंगे भवन
बीकानेर में अंडर पास बनाने के लिए कुल 32 भवन अवाप्त करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। अगर रेलवे ट्रैक डबल किया जाता है तो इससे कहीं ज्यादा भवनों को अवाप्त करना पड़ेगा। दरअसल, सांखला फाटक और कोटगेट फाटक से सटकर भवन बने हुए हैं। इन भवनों को हटाए बिना दूसरा ट्रैक बनना संभव नहीं है।
11.08 किलोमीटर लंबा ट्रैक
बीकानेर रेलवे स्टेशन से लालगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी 11.08 किलोमीटर है। इसमें सांखला फाटक, कोटगेट फाटक, जिन्ना रोड का हिस्सा ऐसा है, जहां लोगों के मकान बने हुए हैं या फिर दुकानों के पीछे का हिस्सा है।
क्रासिंग बंद होने का सिलसिला कम होगा
एक से दो ट्रैक होने से रेलवे फाटक बंद होने का सिलसिला कम होगा। वर्तमान में बीकानेर से लालगढ़ की ओर जाने वाली रेल के कारण कोटगेट और सांखला फाटक दिन में कई बार बंद होते हैँ। दो ट्रैक बनेंगे तो दो ट्रेन भी एक साथ बीकानेर से लालगढ़ या लालगढ़ से बीकानेर की ओर आ जाएगी। ऐसे में क्रॉसिंग अभी की तुलना में कम बंद होंगे।
रेल मंत्री से मिले सांसद अर्जुनराम
बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने वंदे भारत ट्रेन स्वीकृति के बाद आज संसद भवन में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर उनका आभार जताया। इसी दौरान रेल मंत्री ने बीकानेर-लालगढ़ के बीच रेलवे ट्रैक को डबल करने की स्वीकृति की जानकारी दी। रेल मंत्री वैष्णव ने मेघवाल से कहा लालगढ़ से बीकानेर 11.08 किलोमीटर रेलवे लाइन दोहरीकरण का 278 करोड़ का काम भी स्वीकृत हो गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |