
बीकानेर: इस जगह युवक का अपहरण, पुलिस ने पीछा कर 4 बदमाशों को पकड़ा





बीकानेर: इस जगह युवक का अपहरण, पुलिस ने पीछा कर 4 बदमाशों को पकड़ा
बीकानेर। थार गाड़ी में सवार होकर नापासर के कल्याणसर पहुंचे लोग खेत में काम कर रहे एक युवक को उठा ले गए। दो गाड़ियों में सवार पुलिसकर्मियों ने वारदात के बाद से लगातार पीछा किया और सेरूणा राजेरा के बीच कच्चे मार्ग पर गाड़ी में सवार चार लोगों को पकड़ लिया। सुबह करीब 11 बजे थार गाड़ी में सवार चार लोग नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के कल्याणसर गांव पहुंचे। वहां खेत में काम कर रहे अजीतसिंह को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस को युवक के अपहरण के इत्तला मिली तो दो गाड़ियों से अपहरण करने वालों की खोजबीन शुरू की। थार गाड़ी की लोकेशन का पता कर पुलिस ने पीछा किया और करीब एक घंटे बाद उसे सेरूणा और राजेरा के बीच कच्चे रास्ते में रोक लिया। अजीत को बरामद कर गाड़ी में सवार सेरूणा निवासी सगे भाई जयकिसन और ओमप्रकाश जाट, महेन्द्र सिद्ध और विजय गोदारा को पकड़कर थाने ले जाया गया।
इत्तला मिलने पर दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचे गए। थाने में ही दोनों पक्षों में आपसी समझौते के प्रयास हुए। थार गाड़ी में सवार लोग अजीत के बड़े भाई को उठा ले जाने पहुंचे थे। लेकिन, मौके पर अजीत मिला तो उसे ही गाड़ी में डालकर ले गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी गई है। थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और उसमें सवार चारों युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

