
एसीबी के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर पटवारी, किसान से ले बैठा रिश्वत





खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर कस्बे से सटे गुरुद्वारे के पास एक ई-मित्र केंद्र के ऊपर बने कमरे में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक पटवारी को 95 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी ने किसान से बीमा क्लेम पास करवाने की एवज में रिश्वत ली थी। पीडि़त किसान के नाम पर 2 लाख 28 हजार 67 रुपए की फसल बीमा राशि स्वीकृत हुई थी। इस क्लेम को पास करवाने के लिए पटवारी पंखी लाल मीणा ने किसान से पहले 1 लाख 14 हजार रुपए की मांग की थी। काफी मोलभाव के बाद 95 हजार रुपए में बात तय हुई। रिश्वत मांगने से परेशान होकर पीडि़त किसान ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने योजना बनाई और बुधवार को जैसे ही किसान ने पटवारी को रिश्वत की राशि सौंपी, टीम ने इशारा मिलते ही मौके पर दबिश देकर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी की टीम ने केसरीसिंहपुर के गुरुद्वारे के पास स्थित ई-मित्र केंद्र के ऊपर बने कमरे में कार्रवाई को अंजाम दिया। पटवारी पंखी लाल मीणा यहां किसान से रुपए ले रहा था। टीम ने तुरंत मौके पर कार्रवाई कर नकद राशि बरामद की और पटवारी को हिरासत में लेकर स्थानीय थाने पहुंची। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा और डिप्टी भूपेंद्र सोनी ने किया। टीम में एएसआई मंगरू राम, दारा सिंह, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार, नरेश कुमार और रीडर संजीव कुमार मौजूद रहे। पटवारी की इस कार्रवाई के बाद कस्बे में दिनभर इस मामले की चर्चा रही। बताया जा रहा है कि पंखी लाल मीणा की कार्यप्रणाली को लेकर पहले भी कई लोग नाराज थे, लेकिन पहली बार किसी ने शिकायत दर्ज करवाई और एसीबी ने तुरंत कार्रवाई की।

