
कांग्रेस ने बिजली अभियंता का किया घेराव, स्मार्ट मीटर का भी जताया विरोध






खुलासा न्यूज बीकानेर। सिन्धु,मोरखाना सहित आस पास के किसानों द्वारा मंगलवार को कांग्रेस देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,उपाध्यक्ष केसराराम गोदारा, मोरखाना के पूर्व सरपंच शेरसिंह भाटी, वर्तमान सरपंच लालाराम कुम्हार के संयुक्त नेतृत्व में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता का घेराव करके बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। साथ ही स्मार्ट मीटर का भी विरोध किया।
शेर सिंह मोरखाना ने बताया कि जीएसएस सिन्धु-11/32 में 11000 वोल्टेज बिजली सप्लाई होनी चाहिए लेकिन 8500 वोल्टेज सप्लाई मिल रही है,इसके अलावा बिजली ट्रिपिंग की समस्या निरन्तर बनी हुई है।
सरपंच लालाराम ने बताया कि जीएसएस सिन्धु से आसपास के गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है जिसमें से अकेले बेरासर गांव में लगभग 50 ट्यूबवेल चलते हैं, जिसको कुकनिया जीएसएस से सप्लाई की जानी चाहिए।
केशरराम गोदारा ने बताया कि सिन्धु जीएसएस से पर्याप्त विधुत सप्लाई नहीं होने से आसपास के गांवों के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। 132 से वर्तमान में सप्लाई मेड़ता से हो रही है जिसे बीकानेर से सप्लाई दी जानी चाहिए।स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को बन्द किया जाए।
देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने मुख्य अभियंता को कहा कि सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर ग्रमीणों को राहत प्रदान करें अन्यथा किसानों को साथ लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। घेराव व प्रदर्शन में प्रतिनिधिमंडल सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

