
स्मार्ट मीटर के विरोध में पूर्व विधायक के नेतृत्व में जोरदार विरोध-प्रदर्शन, अधिकारियों ने दिया आश्वासन






बीकानेर। बिजली विभाग के सामने मंगलवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया की अगुवाई में स्मार्ट मीटर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में उपखंड के गांवों से लोग पहुंचे और कृषि कनेक्शनों पर छह घंटे पूरी बिजली देने की आवाज भी बुलंद की। महिया ने स्मार्ट मीटर के विरूद्ध गांव-गांव में संघर्ष समिति का गठन करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के विरूद्ध एकजुट होकर, मजबूत रणनीति बनाकर संघर्ष करेंगे और मीटर नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर से दस-दस रूपए चंदा लिया जाए, जिससे स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर किसी पर होने वाले मुकदमे को भी संघर्ष समिति सामूहिक रूप से लड़कर सहयोग करेंगे। महिया ने अंचल में पूरी बिजली नहीं देने पर आक्रोश जताया और किसानों को बरसात नहीं होने की दशा में पूरी बिजली देने की मांग की। धरना करीब छह घंटे चला और इस बीच प्रदर्शनकारियों ने घुमचक्कर होते हुए एक्सईएन कार्यालय तक रैली निकाली। घुमचक्कर पर हाइवे पर बैठकर सांकेतिक चक्का जाम भी किया। प्रदशर्नकारी एक्सईएन कार्यालय में भी घुस गए और जमकर नारेबाजी की। एक्सईएन ने धरने पर पहुंचकर वार्ता करने का आश्वासन दिया। कुछ ही देर में बिजली विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और वार्ता की गई। संघर्ष समिति के सदस्यों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

