
बीकानेर मूल के रामकिशन ओझा मूँडसर को बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने पंजाब का ऑब्जर्वर किया नियुक्त






बीकानेर मूल के रामकिशन ओझा मूँडसर को बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने पंजाब का ऑब्जर्वर किया नियुक्त
खुलासा न्यूज़। बीकानेर के रामकिशन जी ओझा मूँडसर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने पंजाब का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। वर्तमान में ओझा गुजरात के प्रभारी होने के साथ ही एआईसीसी के केंद्रीय सचिव पद पर भी कार्यरत हैं।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है और बीकानेर के राजनीतिक हलकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। रामकिशन जी ओझा ने इस अवसर पर कहा कि वे पार्टी नेतृत्व का भरोसा कायम रखने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
ओझा ने पंजाब राज्य के AICC पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं के. सी. वेणुगोपाल का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही पीसीसी महासचिव डॉ. राजेंद्र मूँड, देहात जिला कांग्रेस सचिव महीपाल सारस्वत और कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया ।

