
पत्नी ने अवैध संबंध के चलते प्रेमी संग मिलकर की पति की गला काटकर हत्या, वेब सीरीज देखकर बनाई प्लानिंग






पत्नी ने अवैध संबंध के प्रेमी संग मिलकर की पति की गला काटकर हत्या, वेब सीरीज देखकर बनाई प्लानिंग
खुलासा न्यूज़। राजधानी में अवैध संबंध के चलते एक अत्यंत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी और एक दोस्त के साथ मिलकर पति की गला काटकर निर्मम हत्या करवा दी। जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त को मुहाना क्षेत्र के सुमेर नगर फुटबॉल ग्राउंड के पास 32 वर्षीय मनोज कुमार रेगर का शव मिला। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या उसकी पत्नी संतोष और उसके प्रेमी ऋषि श्रीवास्तव द्वारा की गई थी।
पुलिस के अनुसार, संतोष और ऋषि के बीच कई महीनों से अवैध संबंध थे और वे अपने पति से छुटकारा पाना चाहते थे। हत्या से पहले दोनों ने वेब सीरीज और सीआईडी जैसे अपराध आधारित टीवी कार्यक्रम देखकर फुलप्रूफ प्लानिंग तैयार की। यूट्यूब-गूगल पर चर्चित मर्डर केस की स्टोरी भी खंगाली गई। हत्या की रात, संतोष, ऋषि और उनके साथी मोहित शर्मा ने नई मोबाइल सिम खरीदकर आपसी बातचीत की, ताकि पुलिस को भनक न लगे।
हत्याकांड की रात मोहित ने ई-रिक्शा चालक मनोज रेगर को सुनसान इलाके में बुलाया और वहां मोहित एवं ऋषि ने उसका गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पैदल रीको कांटा की तरफ चले गए, नए कपड़े खरीदे और मोबाइल सिम बंद कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के CCTV कैमरे खंगालकर मोहित शर्मा को पकड़ा। पूछताछ में पूरी साजिश उजागर हुई और पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपियों—संतोष, ऋषि, मोहित—को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच जारी है।

