
बीकानेर: मेलार्थियों के लिए पग-पग पर रहेगी निगरानी, यात्रियों के लिए ये रहेगा रूट





बीकानेर: मेलार्थियों के लिए पग-पग पर रहेगी निगरानी, यात्रियों के लिए ये रहेगा रूट
बीकानेर। रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले में शामिल होने के लिए पदयात्रियों के जत्थे रवाना होने लगे हैं। बीकानेर-जैसलमेर हाइवे पर सुबह-शाम पदयात्रियों के रेले दिखाई देने लगे है। हजारों पदयात्री सड़क पर दिन-रात चल रहे है, इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिले के क्षेत्र में पड़ने वाले जैसलमेर हाइवे पर पुलिस ने विशेष निगरानी व्यवस्था की है। बीकानेर से नोखड़ा तक के करीब 65 किलोमीटर मार्ग पर नौ जगह पर पुलिस के स्थाई नाके लगाए गए है। यातायात सीओ किसन सिंह एवं यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने सर्वे कर जगहों का चयन कर लिया है। यातायात पुलिस ने मेला मार्ग पर मोर्चा संभाल लिया है। पदयात्रियों की सुरक्षा और यातायात के लिए हल्दीराम प्याऊ से गजनेर तक यातायात शाखा से एक मोबाइल टीम तैनात की गई है। गजनेर से नोखड़ा तक एक इंटरसेप्टर गाड़ी के साथ पुलिस टीम रहेगी।यातायात पुलिसकर्मी पदयात्रियों के बैग व हाथों पर रिलेक्टर टेप लगाएंगे। जिससे रात के समय यात्रा करते समय वाहन चालकों को वह दूर से नजर आ जाए। यात्रियों को सड़क से नीचे चलने और टॉर्च जलाकर रखने की समझाइश की जाएगी। गजनेर थाना इलाके से गुजरने वाली नहर और कोलायत में कपिल सरोवर पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। तालाब व नहर के पास पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। इन जगहों पर यात्रियों के नहाते समय डूबने के हादसे होने की आशंका है। गांवों में भी ग्रामीणों की टीमों को पदयात्रियों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है।
यह रहेगी व्यवस्था
-हल्दीराम प्याऊ से रामदेवरा जाने वाले पदयात्री व वाहन यूजियम, भीमसेन सर्किल, भुट्टों का चौराहा, पुलिस लाइन सर्किल, पंडित धर्मकांटा, पूगल फांटा बस स्टैंड, पूगल आरओबी, करमीसर होकर जाएंगे।
-गंगाशहर की तरफ से रामदेवरा जाने वाले आंबेडकर सर्किल, यूजियम, भीमसेन सर्किल, भुट्टों का चौराहा, पुलिस लाइन सर्किल, पंडित धर्मकांटा, पूगल फांटा बस स्टैंड, पूगल आरोबी, करमीसर होकर जाएंगे।
-जेएनवीसी, सदर, नयाशहर, नाल, गजनेर, कोलायत, हदां, छतरगढ़ पुलिस थाना अपने-अपने क्षेत्र में यातायात को नियत्रित करने के लिए नाकाबंदी लगाएंगे।
-बीकानेर से नोखड़ा तक पुलिस जीप और बाइक पर गश्त करेंगी। सेवा शिविरों के आसपास सादावर्दी में पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

