
राजस्थान में अन्य सेवाओं से चार अफसरों को आईएएस बनाया, चारों को नए सिरे से पोस्टिंग मिलेगी





खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में अन्य सेवाओं से चार अफसरों को आईएएस बनाया गया है। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने गैर राज्य प्रशासनिक सेवाओं के चार अफसरों को आईएएस बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार डॉ नीतेश शर्मा, अमिता शर्मा, नरेंद्र कुमार मंघानी और नरेश कुमार गोयल को आईएएस बनाया है। डॉ नीतेश शर्मा सांख्यिकी सेवा और अमिता शर्मा लेखा सेवा की अफसर हैं।
चारों अफसरों को 2022 की वैकेंसी के तहत आईएएस बनाया गया है। पिछले महीने दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी) की बैठक में इन चारों अफसरों के चयन पर अंतिम मुहर लगाई गई थी। अब डीओपीटी ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन अफसरों को अभी प्रोबेशन पर रखा जाएगा। इन्हें नए सिरे से पोस्टिंग दी जाएगी।
CMO के डायरेक्टर स्टेटिस्टिक्स का नाम भी शामिल
डॉ नीतीश शर्मा वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में डायरेक्टर स्टेटिस्टिक्स के पद पर काम कर रहे हैं। CMO से पहले डॉ नीतीश ने चीफ सेक्रेटरी ऑफिस में डायरेक्टर प्रोग्राम मॉनिटरिंग के पद पर 6 साल काम किया है।

