
दादा ने पोती की हत्या कर बक्से में छुपाया शव, बच्ची के साथ दरिंदगी की भी आशंका





खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ में रिश्ते में दादा ने नौ साल की पोती की हत्या कर दी और शव को घर में रखे बक्से में छुपा दिया। आरोपी ने गला घोंटकर बच्ची की हत्या की है। उसके साथ दरिंदगी की आशंका भी जताई जा रही है। बच्ची दो दिन से लापता था। आरोपी दो दिन से परिजनों को दिलासा दे रहा था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस बच्ची को ढूंढते हुए आरोपी के मकान के पास पहुंची तो ताला लगा देखकर शक हुआ। पुलिस ने रविवार शाम को आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की तो शराब के नशे में गुमराह करता रहा। सोमवार सुबह उसे दोबारा पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल कर ली। मामला टाउन थाना इलाके का है।
एसपी हरी शंकर के अनुसार बच्ची के पिता ने शनिवार रात को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी शाम करीब सात बजे पड़ोस में रहने वाले मामा के घर गई थी। मामा के घर पर नहीं होने पर वापस आ रही थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। पुलिस शनिवार रात से ही बच्ची की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आसपास के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के पास भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिला।
एसपी के अनुसार, पुलिस टीम रविवार को शाम पांच बजे बच्ची की तलाश करते हुए आरोपी के मकान के पास पहुंची तो वहां ताला लगा देखकर शक हुआ। पूछताछ की तो सामने आया कि वह बच्ची के पिता का मामा का घर है। एसपी के अनुसार रात करीब 12.30 बजे डीएसटी टीम ने 26 साल के आरोपी को बच्ची के घर से डिटेन किया। तब वो पूरी तरह शराब के नशे में धुत था। पुलिस की कार्रवाई का बच्ची के परिवार वालों ने विरोध किया, क्योंकि उनको नहीं पता था कि कातिल खुद उनके साथ रह रहा है।
आरोपी के घर में बक्से में मिला बच्ची का शव
एसपी हरी शंकर के अनुसार, आरोपी रातभर पुलिस को गुमराह करता रहा। सोमवार सुबह आरोपी से दोबारा पूछताछ की गई तो उसने वारदात कबूल कर ली। आरोपी ने जो बात बताई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस टीम तुरंत आरोपी के मकान पर पहुंची और ताला खुलवाया तो पूरा घर बदबू मार रहा था। पुलिस ने बक्से को खोलकर देखा तो बोरी में लपेटा हुआ बच्ची का शव बरामद हुआ। वहीं, टाउन पुलिस के अनुसार आरोपी ने मासूम बच्ची का गला घोंटकर मारा है। बच्ची के साथ दरिंदगी की भी आशंका है। हालांकि पोस्टमॉर्टम और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दरिंदगी की पुष्टि हो पाएगी।

