
युवक ने पहले युवती से दोस्ती की फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, युवक सहित मां बाप के खिलाफ मामला दर्ज





युवक ने पहले युवती से दोस्ती की फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, युवक सहित मां बाप के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। एक विवाह समारोह में मिले युवक ने युवती का फोन नबंर ले लिया और दोस्ती कर उसके फोटो ले लिए, फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 22 वर्षीय पीडि़ता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में बीकानेर में लालगढ़ क्षेत्र में स्थित प्रतापबस्ती निवासी युवक योगेश कुमार, उसके पिता ओमप्रकाश लूहार व माता तारादेवी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह एक विवाह में शामिल होने बीकानेर गई थी। जहां आरोपी उसे मिला और उसके फोन नबंर ले लिए। आरोपी उससे बातें करने लगा और उससे मिलने श्रीडूंगरगढ़ आने लगा। तभी आरोपी ने उसके कुछ फोटो खिंच लिए। पीडि़ता को ब्लैकमेल करते हुए फोटो वायरल करने की धमकी देकर बीकानेर बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे धमकाते हुए 15 जून 2025 को उसे फिर बीकानेर बुलाया और पांच छह स्टाम्प लगे व सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। वह उसे कोर्ट ले गया जहां उसके माता पिता व बहन भी मौजूद थे। यहां किसी वकील से कुछ मोहरें इत्यादि लगाकर कागज तैयार कर लिए व अपने घर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपी लगातार पीडि़ता के साथ दुष्कर्म करता रहा व भागने की कोशिश करने पर आरोपी सहित उसके माता पिता व बहन उसके साथ मारपीट करते। 7 अगस्त 2025 को आरोपी रक्षाबंधन पर घर से बाहर गए थे, तो मौका देखकर पीडि़ता बीकानेर से भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। पीडि़ता की माँ ने आरोपी को ओलमा देते हुए उसके साथ विवाह करने की बात कही तो आरोपी ने एक दो दिन में विवाह करने का आश्वासन दिया। 15 अगस्त को आरोपी ने उसके साथ विवाह करने से इंकार कर दिया और उसे लिव इन के कागज बनाए होने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मोहनलाल को दी है।

