
कॉन्स्टेबल ने पहले पत्नी-बेटे को तलवार से काटा, खुद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान





कॉन्स्टेबल ने पहले पत्नी-बेटे को तलवार से काटा, खुद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
खुलासा न्यूज़। झुंझुनूं के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई जब RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और 6 साल के बेटे पर तलवार से ताबड़तोड़ वार किए। इस हमले में पत्नी कविता बुरी तरह घायल हो गई, जिसके हाथ की दो अंगुलियां कट गईं। उसे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ, उसके गर्दन पर गहरा घाव है और वह BDK हॉस्पिटल, झुंझुनूं में भर्ती है।
राजकुमार की पोस्टिंग श्रीगंगानगर में थी, वह 16 अगस्त को छुट्टी लेकर घर लौटा था। पिछले दो दिनों से घर में तनाव चरम पर था और सोमवार सुबह करीब 4 बजे झगड़ा इतना बढ़ा कि राजकुमार ने पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया और बेटे को भी चोट पहुंचाई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया और बाद में उसकी बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली।
पत्नी कविता पंचायत समिति में ग्राम सेवक पद पर तैनात हैं। 20 अगस्त को फैमिली कोर्ट में दोनों का तलाक मामले की सुनवाई होनी थी। इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है।

