
बीकानेर में फिर गूंजेगा लाइट, कैमरा और एक्शन…, पढ़ें ये पूरी खबर





बीकानेर में फिर गूंजेगा लाइट, कैमरा और एक्शन…, पढ़ें ये पूरी खबर
बीकानेर। हवेलियों और विरासत की खूबसूरती एक बार फिर बॉलीवुड को खींच लाई है। आने वाले दिनों में बीकानेर की हवेलियों और किलों में फिल्मों की शूटिंग होगी। कई नामचीन कलाकार शहर पहुंच चुके हैं, जबकि कुछ अगले सप्ताह तक आएंगे। माना जा रहा है कि फिल्म मेकर्स बीकानेर में लंबी अवधि तक शूटिंग करेंगे। इस दौरान जूनागढ़ किला सहित कई लोकेशन पर दृश्य फिल्माए जाएंगे। शूटिंग से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय छोटे कलाकारों को भी साइड रोल और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
सूत्रों के अनुसार अगस्त अंत तक रणवीर कपूर, विक्की कौशल समेत कई सितारे बीकानेर में मौजूद रहेंगे। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के भी शहर आने की संभावना है। वहीं, हाल ही में कोरियोग्राफर व अभिनेता रेमो डिसूजा ने बीकानेर का लोकेशन सर्वे किया है। उमीद की जा रही है कि वह भी आने वाले कुछ दिनों में बीकानेर में शूटिंग शुरू करेंगे।

