
मुस्लिम टेनिस की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, कई बड़े खिलाड़ी हो रहे हे शामिल





मुस्लिम टेनिस की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, कई बड़े खिलाड़ी हो रहे हे शामिल
बीकानेर। बीकानेर शहर के रिडमलसर गांव में मुस्लिम टेनिस की किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। माधव डवलपर्स के सफदर भाटी ने बताया ने बीकानेर में सबसे बड़ा ऑल इंडिया मुस्लिम टेनिस क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विजेता टीम को एक लाख रुपये व उपविजेता को 52 हजार रुपये इनाम राशि के तौर पर दी जा रही है। टूर्नामेंट की शुरु आत 13 अगस्त से शुरुआत हुई। यह आयोजन गणेशम रिसोर्ट के सामने स्तिथ मैदान मे रात्रि कालीन टूर्नामेंट मे पूरा स्टेडियम सफ़ेद रौशनी होता है। लीग मैच का दौर अभी आखिऱी स्तर पर है। टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी आशिक अली केरला और नदीम धनुरी जैसे खिलाडी के अलावा राजस्थान के धुरंधर खिलाडी आज अपना लीग मैच खेलने जा रहे है।टूर्नामेन्ट का सेमीफाइनल 20 अगस्त और फाइनल 21 अगस्त को होगा।

