
पटवार भर्ती परीक्षा के पहली पारी में 1700 अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, सरकार की सख्ती काम नहीं आई





पटवार भर्ती परीक्षा के पहली पारी में 1700 अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, सरकार की सख्ती काम नहीं आई
बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 रविवार को बीकानेर में दो पारी में हो रही है। पहली पारी में बीकानेर के 42 परीक्षा केंद्रों पर 87.39 परसेंट उपस्थिति रही। पहली बारी के लिए सुबह सात बजे से परीक्षा केंद्रों पर लंबी चौड़ी भीड़ नजर आई। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं नकल रोकने के लिए इंटेलिजेंस टीम भी तैयार है।
पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई। दूसरी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी। दोपहर 2 बजे एंट्री बंद कर दी गई। परीक्षा के लिए जिले में 42 सेंटर हैं। दोनों पारियों के लिए 26 हजार से अधिक अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। पहली पारी में 13 हजार 447 और दूसरी पारी में 13 हजार 300 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं।
पहली पारी के अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र साथ ले जाने की अनुमति नहीं थी। पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। बीकानेर में 28 दल और सात उडऩ दस्ते तैनात हैं। प्रत्येक केंद्र की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा के तहत 3705 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बीकानेर में पहली पारी
बीकानेर के 42 सेंटर पर 13 हजार 447 कैंडिडेट्स को एग्जाम देना था। इसमें 11 हजार 751 कैंडिडेट्स ही एग्जाम देने पहुंचे, जबकि 1696 कैंडिडेट्स गैरमौजूद रहे।

