
बाबा रामदेव जी का कोटगेट पर जागरण आज,सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतियां





बाबा रामदेव जी का कोटगेट पर जागरण आज,सुप्रसिद्ध कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतियां
बीकानेर। बाबा रामदेव जी का जागरण आज कोटगेट पर कल होगा चौतिना कुंए पर भादवा लगते ही बीकानेर में जागरणों का दौरा शुरू हो चुका है इसी के साथ बीकानेर का ऐतिहासिक जागरण आज कोटगेट व्यापार मंडल सेवा समिति द्वारा बीकानेर के हृदय स्थल कोर्ट गेट पर आयोजित होगा अध्यक्ष राजीव मदान ने बताया बीकानेर की मशहूर पार्टी श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार श्रीगंगानगर से सुनीता बागड़ी, मेड़ता सिटी से ललित लहरिया, मुन्ना सरकार ,साहिल, सहित अनेक कलाकार आज बीकानेर के फुल हाई पवार चौधरी डी जे साउंड पर आज भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वही कल दिनांक 18 अगस्त को बीकानेर सादुल सिंह सर्किल चोटीना कुंवा पर बाबा रामदेव जी की विशाल जागरण का आयोजन होगा रवि मोदी ने बताया जिसमें श्याम मोदी एंड पार्टी के मुख्य कलाकार उदयपुर से राधेश्याम भाट, लाडनूं से राकेश चौहान, मेड़ता सिटी से ललित लहरिया, बीकानेर से मास्टर नानू साहिल, मुना सरकार सहित अनेक कलाकार बाबा का गुणगान करेंगे।

