
आधी रात को युवती को उठा ले गए, बंधक बनाकर दुष्कर्म किया, केस दर्ज
















खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आधी रात को क्षेत्र के एक गांव से 21 वर्षीय युवती को ढाणी के बाहर से चार युवक गाड़ी में जबरन उठाकर ले गए। युवती को करीब 12 दिन बंधक बनाकर रखते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को आरोपियों द्वारा एसपी ऑफिस पेश करने के लिए ले जाते समय श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस की नाकेबंदी में दस्तयाब कर लिया गया। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक सहित उसके करने वाले परिवार के ही तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपी एक डिफेंस एकेडमी चलाता है। इसी कोचिंग में पीडि़ता का भाई पढ़ता है व आरोपी लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था। दो तीन बार उसे उठाकर ले जाने की धमकी भी दी। 27 जुलाई 2025 को आरोपी रात करीब 11 बजे उसकी ढाणी के बाहर गाड़ी लेकर आया और हॉर्न बजाया। पीडि़ता के गेट से बाहर निकली तो आरोपी व उसके दो साथियों ने उसे जबरदस्ती उठाकर कार में ले गए। आरोपी ने पिस्तौल निकालकर उसे धमकाया व जबरदस्ती जयपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर ले गया। उसे चाय में नशे देकर आर्य समाज के मंदिर ले गए और कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए। उसके बाद छ: अगस्त तक उसे बंधक बनाकर रखा व आरोपी ने कई बार जबरन दुष्कर्म किया।
सात अगस्त को आरोपी उसे बीकानेर एसपी के यहां पेश होने के लिए ले जा रहे थे। आरोपी ने दो पिस्तौल दिखाई व शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। रात करीब चार बजे श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की नाकेबंदी में युवती को पुलिस द्वारा दस्तयाब कर लिया। पीडि़ता के पिता को थाने बुलाया गया, जिसने गुमशुदगी थाने में दर्ज करवा रखी थी। पुलिस ने पीडि़ता को पिता के सुपुर्द कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसे पानी व चाय में नशे की गोलियां देकर रखता था। पीडिता ने 12 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसकी जांच सीओ निकेत पारीक द्वारा की जा रही है।


