
महिला के उकसाने पर पति ने अपनी पत्नी को जान से मारने का किया प्रयास, मुकदमा दर्ज
















खुलासा न्यूज बीकानेर। एक व्यक्ति ने दूसरी महिला के उकसाने पर अपनी पत्नी की जान लेने का प्रयास कर डाला। इस संबंध में पत्नी ने थाने पहुंच मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की है। धोलिया रोड निवासी 34 वर्षीय महिला ने अपने पति के पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति सोने चांदी की दुकान करता है और आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी एक फेसबुक आईडी जो महिला के नाम से है, के साथ मिलकर उसे जान से मारने की साजिश रचता है। पीडि़ता ने बताया कि उसने दोनों की चेट पढ़ी, जिसमें आरोपी महिला ने पीडि़ता का काम तमाम करने के लिए उकसाया व तकिए से मारकर उसके पति के साथ रहने की बात कही थी।
आरोपी पति ने सात अगस्त की रात 12 बजे उसे मारने का प्रयास किया। जहां तीन बेटियां सो रही थी। आरोपी ने उसके मुंह पर तकिया लगाकर जोर से दबाया जिससे वह चिल्ला नहीं सकी, परंतु जोर जोर से हाथ पैर मारने लगी तो बच्चियां रोने लगी। जिस पर आरोपी ने उसे छोड़ दिया व किसी भी समय जान से मारने की बात कही। पीडि़ता ने बताया कि घटना के बाद वह डर के मारे दो दिन सोई नहीं और नौ अगस्त को राखी बांधने के बहाने से बेटियों को लेकर पीहर राजलदेसर चली गई। जहां घटना अपने परिजनों को बताई। पीडि़ता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मोहनलाल को सौंप दी है।


