नीट आल इंडिया राऊण्ड प्रथम में सिंथेसिस के विधार्थियो को टोप मेडिकल कालेज आवंटित

नीट आल इंडिया राऊण्ड प्रथम में सिंथेसिस के विधार्थियो को टोप मेडिकल कालेज आवंटित

नीट आल इंडिया राऊण्ड प्रथम में सिंथेसिस के विधार्थियो को टोप मेडिकल कालेज आवंटित

खुलासा न्यूज़। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊंसलिग के आल इंडिया प्रथम राऊण्ड में संस्थान के अनेक विद्यार्थियों को टोप सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए है। जांगलू गाँव के रोबिन मण्डा को ऑल इंडिया 32 रैंक प्राप्त करने पर एम्स दिल्ली कॉलेज एलोट हुआ है। इसी प्रकार अशोक सींवर को बीएचयू, प्रज्ञा पूनिया को एम्स नागपुर, भामटसर के सचिन सारण को एसपीएमसी , सुनिधि को एम्स बिलासपुर, जयश्री सियाग को एम्स रायबरेली, प्रेम गोदारा को जीएमसी अमृतसर, सुदेश गोदारा को सागर मेडिकल कॉलेज, धरांश राजपुरोहित को जीएमसी नांदेड, अनिता बिश्नोई को डूँगरपुर, अपेक्षा तावणिया को ईएसआईसी अलवर, गरिमा चौधरी को यवतमाल, रूपेश निर्मल को एम्स राजकोट, कुलदीप भादू को तेजपुर, अनुष्का कौषिक को रिम्स ओंगल, रघुवीर गर्ग को एसपीएमसी बीकानेर, सुमन परिहार को जेएलएन अजमेर, पूजा को सैफई,आशीष पँवार को चुरू और सुनिता मीणि को पदमावती मेडिकल कालेज एलोट हुए हैं।

डा गोस्वामी के अनुसार संस्थान से इस वर्ष राउण्ड प्रथम में कक्षा 12वीं के साथ शैलेष विक्रम बिठ्ठू को बीएचयू , लक्ष्य सिंह को एम्स रायपुर, अद्रिता घोष को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज पश्चिम बंगाल और हरियाणा के सुखविन्दर को एम्स गोरखपुर एलोट हुआ है।

ईएसआईसी कोटे से जैनिष्टा राजपुरोहित, तेजवंती सुथार, विधि सुथार, अनामिका और मतांगी जोशी को ईएसआईसी कोलकाता, हर्षवर्धन झा को कोलम और अनिषा बिश्नोई को बंग्लौर मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। जिन बच्चो को अभी कॉलेज एलोट हुआ है उनका मानना है कि यह संभव हुआ है सिंथेसिस गुरुजनों के मार्गदर्शन, स्वयं के कठोर परिश्रम और अभिभावकों के विश्वास एवं यहाँ के काऊन्सलिंग डिपार्टमेंट के विशेष मार्गदर्शन के कारण।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |