
सरहद पर गूंजे बच्चों के स्वर, बीएसएफ जवानों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस
















सरहद पर गूंजे बच्चों के स्वर, बीएसएफ जवानों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस
भारत-पाक सीमा BOP सांचू पर बच्चों ने जवानों के साथ तिरंगा फहराया, देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सरहद गूंज उठी
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस का पर्व इस बार भारत-पाक सीमा पर एक अनोखे अंदाज़ में मनाया गया। सरहद की सर्द हवाओं और मातृभूमि की मिट्टी के बीच जब बच्चों के मासूम हाथों ने तिरंगा थामा, तो पूरा वातावरण “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।मौका था। BOP सांचू पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में युथ एकेडमी बामनवाली के लगभग 120 बच्चों और 24 सहयोगी सदस्यों का दल शामिल हुआ जहां सुबह-सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही बच्चों ने बीएसएफ जवानों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया।
इसके बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, कविताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखकर सीमा पर मौजूद जवानों की आँखें भी नम हो उठीं। बीएसएफ अधिकारियों ने बच्चों को सरहद की महत्ता और सैनिकों के बलिदान के बारे में बताया। वहीं, बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक कहा कि “अब हमें भी समझ आया है कि देश की असली सेवा कैसी होती है।”
इस ऐतिहासिक आयोजन ने न केवल सरहद पर तैनात जवानों को भावुक किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि आने वाली पीढ़ी देशभक्ति से भरी हुई है और हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़ी है।
यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति का एक ऐसा अनूठा संगम बना, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।


