बीकानेर: सड़क हादसे में घायल टैक्सी चालक की मौत

बीकानेर: सड़क हादसे में घायल टैक्सी चालक की मौत

बीकानेर: सड़क हादसे में घायल टैक्सी चालक की मौत
बीकानेर। गुसाईंसर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए सब्जी विक्रेता फैज मोहम्मद की शुक्रवार को जयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 13 अगस्त को हुआ था, जब फैज मोहम्मद श्रीडूंगरगढ़ से गुसाईंसर बड़ा की ओर टैक्सी में सवारियों को लेकर जा रहे थे। मृतक के पुत्र मोहम्मद युसुफ ने बोलेरो वाहन के चालक भानीनाथ सिद्ध, निवासी मोमासर बास, के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। युसुफ के अनुसार, दोपहर करीब 2:30 बजे उनकी टैक्सी को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के तुरंत बाद फैज मोहम्मद को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

कालू रोड टोल नाके के पास अपनी सही साईड में रोड़ के किनारे किनारे चला रहे थे तभी सामने से एक बोलेरो गाड़ी के चालक ने लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे परिवादी के पिता के दोनों पांवो में चार पांच फैक्चर आ गए व सिर, चेहरे व बांए हाथ पर चोटें लगी। टैक्सी में पीछे बैठी सवारियों के भी चोटें लगी। घायल को उपजिला अस्पताल से बीकानेर ले जाया गया और गंभीर चोट के कारण पीबीएम से जयपुर एसएमएस के लिए रेफर कर दिया। जहां शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |