
पीबीएम परिसर में दो गुटों में झगड़ा, प्रशासन को भनक तक नहीं लगी
















बीकानेर। पीबीएम की जनाना होस्पीटल के सामने गुरूवार की दोपहर को दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार जनाना होस्पीटल के सामने कैटिंन चार पी रहे दो युवकों से फोटो कोपी की बात लेकर विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों युवकों ने अपने-अपने साथियों को मौके पर बुला लिया,इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पहुंचे युवको में जमकर मारपीट और हाथापाई शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि फोटो कोपी संचालन करने वाले ठेकेदार ने लोहे के सरिये निकाल लिये। मौके पर करीब पन्द्रह मिनट तक चली हमलेबाजी में कुछ लोग चोटिल भी हो गये। अचानक हुई हमलेबाजी की इस घटना से जनाना होस्पीटल के बाहर अफरा तफरी सी मच गई। कई प्रस्तुताओं ने भी इधर उधर दौड़ कर अपना बचाव किया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने हमलेबाजी में शामिल दोनों गुटो के कुछ युवकों को निगरानी में लेकर सदर थाने भिजवा दिया। हैरानी की बात तो यह है कि होस्पीटल में इतनी बड़ी घटना हो गई और पीबीएम प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं लगी।


