आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ का भव्य आयोजन, देशभक्ति के नारों से गूंजा परिसर

आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ का भव्य आयोजन, देशभक्ति के नारों से गूंजा परिसर

बीकानेर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर में ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ का भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने किया, जिसमें विभिन्न संकायों और विभागों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक से हुई, जहाँ एनएसएस के संयोजक प्रोफेसर बी. एस. राठौड़, एपीओ डॉ. त्रिभुवन सिंह राजपुरोहित और डॉ. रवि किशन सोनी की अगुवाई में विद्यार्थियों ने तिरंगे के साथ अनुशासित पंक्तियों में मार्च प्रारंभ किया। इस यात्रा में सभी छात्रों ने गर्व से तिरंगा थामे, जोशीले नारों के साथ पूरे परिसर में देशभक्ति की अलख जगाई।

यात्रा के दौरान परिसर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “जय जवान जय किसान” और “अमर शहीद अमर रहें” जैसे नारों से गूंज उठा। छात्रों ने विभिन्न युद्ध-घोष (War Cries) भी लगाए, जिससे कार्यक्रम में और अधिक ऊर्जा और जोश का संचार हुआ। यात्रा का मार्ग प्रशासनिक ब्लॉक से होकर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक ब्लॉक तक रहा, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ ली।

इस अवसर पर प्रो. बी. एस. राठौड़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि देश की आत्मा और हमारे कर्तव्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी में देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करते हैं। एपीओ डॉ. त्रिभुवन सिंह राजपुरोहित ने छात्रों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की, वहीं डॉ. रवि किशन सोनी ने सभी को तिरंगे की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी विद्यार्थियों और एनएसएस टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। यह यात्रा छात्रों के दिलों में देशप्रेम और राष्ट्रीय गर्व की अमिट छाप छोड़ गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |