कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाओं में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के लिए खबर

कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाओं में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के लिए खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अब तीस अगस्त तक कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में एडमिशन हो सकेंगे। इससे पहले 16 अगस्त लास्ट डेट तय की गई थी। दरअसल, शिक्षा विभाग बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल को मान्यता नहीं दे पाया है। ऐसे में बार-बार डेट्स में फेरबदल करना पड़ रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल में तीस अगस्त तक कक्षा नौ से बारह तक के एडमिशन करने के आदेश दिए हैं। वहीं कक्षा एक से आठ तक के एडमिशन पूरे साल होते हैं। वहीं प्री- प्राइमरी क्लासेज नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में भी पूरे साल एडमिशन जारी रहेंगे।

 

शिक्षा विभाग ने दूसरी बार एडमिशन की डेट्स में बढ़ोतरी की है, ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भी बोर्ड फॉर्म भरने की लास्ट डेट में बदलाव करना पड़ सकता है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूल को मान्यता देने के सैकड़ों प्रकरणों को रोक रखा है। किसी न किसी तरह की खामियां निकालकर इन फाइलों को अटकाया गया है। जिससे पिछले साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में स्कूल मान्यता का इंतजार कर रहे हैं। अगर इन्हें समय रहते मान्यता नहीं मिली तो इस सत्र में वो कक्षा ग्यारह व बारह शुरू नहीं कर सकेंगे। ऐसे में प्राइवेट स्कूल संचालकों को बच्चों को अन्यत्र स्कूलों के लिए टीसी देनी पड़ रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |