एक साथ पढ़ें छ: खबरें- मारपीट कर 20 हजार रुपए व मोबाइल छीना, मारपीट कर स्कॉर्पियो में की तोडफ़ोड़, दुकान का ताला तोड़ चुराया सामान, तेमडय़राय माता मंदिर में छत्र चोरी, सुसर ने जवाई के खिलाफ दर्ज कराया केस, 30 हजार रुपए से भरा दुकान का गल्ला चोरी

एक साथ पढ़ें छ: खबरें- मारपीट कर 20 हजार रुपए व मोबाइल छीना, मारपीट कर स्कॉर्पियो में की तोडफ़ोड़, दुकान का ताला तोड़ चुराया सामान, तेमडय़राय माता मंदिर में छत्र चोरी, सुसर ने जवाई के खिलाफ दर्ज कराया केस, 30 हजार रुपए से भरा दुकान का गल्ला चोरी

मारपीट कर 20 हजार रुपए व मोबाइल छीना
बीकानेर। मारपीट कर नकदी छीनने का मामला नापासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 11 अगस्त की रात्रि 10 बजे गाढवाला के पास हलधर होटल के पास की है। इस संबंध में गाढवाला निवासी सदासुख ने हरिराम, सीताराम, राकेश, हरल्डु, जितेन्द्र व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों उसको हलधर होटल के पास रुकवाया और उसके साथ डंडों व बेल्ट से मारपीट की। इस दौरान बीस हजार रुपए व मोबाइल छीनकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मारपीट कर स्कॉर्पियो में की तोडफ़ोड़
बीकानेर। मारपीट कर स्कॉर्पियो गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला पांचू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 11 अगस्त को साधूणा गांव में हुई। इस संबंध में स्वरुपसर निवासी रेवंतराम ने साधूणा निवासी रामकरण, जेठाराम व पांचू निवासी हरिकिशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा वाहन स्कॉर्पियो गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दुकान का ताला तोड़ चुराया सामान
बीकानेर। दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले जाने का मामला कालु पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। चोरी की यह घटना 12 अगस्त की शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच हुई। इस संबंध में हाल कालु निवासी संजय शर्मा ने सरदारशहर निवासी रमेश शर्मा, गौरीशंकर, रामाकिशन, महेश व चार-पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने की दुकान के ताले तोड़कर दो वीडियो कैमरा सोनी कंपनी के, एक लाइव प्रसारण के लिए चैनल मिक्सर, निकोन कंपनी के फोटो कमरे, प्रिंटर केनन कंपनी का, एक फोटो प्रिंटर, बैटरी इंन्वर्टर, लेमिनेशन मशीन, फोटाग्राफी का सामान, कम्प्युटर आदि सामग्री चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

तेमडय़राय माता मंदिर में छत्र चोरी
बीकानेर। तेमड़ायराय माता मंदिर में छत्र चोरी हो गया। इस संबंध में तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ देशनोक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी की यह घटना 11 अगस्त को हुई। पुलिस के अनुसार देशनोक निवासी लक्ष्मणदान ने देशनोक निवासी धीरजदान, नरपतदान व नेतश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी तेमड़ायराय माता मंदिर में छत्र चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सुसर ने जवाई के खिलाफ दर्ज कराया केस
बीकानेर। एक व्यक्ति ने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने के लिए ससुर से उधार लिये। जब ससुर ने अपने जवाई से पैसे मांग तो उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर डाली और पैसे देने से इनकार कर दिया। इस संबंध में रामदेव मंदिर के पास खटीको की मस्जिद के पीछे रहने वाले गणेश पंवार ने सन्नी हटीला पुत्र घनश्याम हटीला के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री के पति सन्नी ने उससे स्कॉर्पियो गाड़ी लेने के लिए तीन लाख रुपए उधार लिये थे। उसके बाद दो बार किश्त भरने के लिए चालीस हजार रुपए लिये। इस तरह कुल तीन लाख 80 हजार रुपए उधार लिये। परिवादी ने बताया कि जब उसने सन्नी से तकादा किया तो सन्नी ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट की और रुपए देने से मना कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

30 हजार रुपए से भरा दुकान का गल्ला चोरी
बीकानेर। दुकान के बाहर पाट्टे पर रखे गल्ले को बाइक सवार उठाकर ले गए। इस गल्ले में करीब 30 हजार रुपए थे। घटना सात अगस्त की रात्रि नौ बजे रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया रोड स्थित त्रिशुल साबुन फैक्ट्री के पास हुई। इस संबंध में पुनिया चौक चौधरी कॉलोनी निवासी बाबूलाल ने दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी दुग्ध की दुकान के बाहर पाट्टे पर दुकान का गल्ला रखा हुआ था। इस दौरान दो लड़के आए और पाट्टे पर रखा दुकान का गल्ला चोरी कर ले गए। गल्ले में करीब 30 हजार रुपए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |