[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, आठ नामजद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नापासर थाने में गुरुवार को शेरेरा गाँव में एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला करने के आरोप में आठ नामजद व चार-पाँच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी संदीप पुनिया ने बताया कि परिवादी मालाराम गोदारा उम्र 67 वर्ष निवासी हेमेरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका लङका गिरधारीलाल जाट बुधवार रात को ग्यारह बजे खेत से घर आ रहा था तब शेरेरा गाँव के गिरधारीलाल ब्राह्मण,सांवरलाल ब्राह्मण,ओम प्रकाश ब्राह्मण,नानूराम ब्राह्मण,किसनाराम ब्राह्मण,बजरंग ब्राह्मण,बाबूलाल ब्राह्मण,सावंरलाल ब्राह्मण व 4-5 अन्य ने उसके बेटे का रास्ता रोककर जान से मारने की नीयत से हमला किया।

इस दौरान गिरधारी लाल जान बचाते हुए ट्रैक्टर लेकर घर पर आ गया,तब गिरधारीलाल व सांवरलाल व दो-तीन अन्य कार से उसके घर पर लाठियां लेकर आये और उसके साथ गाली-गलौज की, व बोला कि तेरे बेटे गिरधारीलाल को आज जिन्दा नहीं छोडेगे,फिर रात को उसका पुत्र वापस खेत जा रहा था तब एक राय होकर लाठीयो,डंडो व पत्थरो से लैस घात लगाकर बेठे गिरधारीलाल,सावंरलाल,ओमप्रकाश, नानूराम,किसनाराम,बजरंग,बाबूलाल,सावंरलाल व 4-5 अन्य ने गिरधारीलाल का ट्रैक्टर रुकवाकर जान से मारने की नीयत से एक राय होकर हमला कर दिया । जिससे उसके गंभीर चोट आई और जब वह झगड़े की आंशका में पीछे गया तो उसे देखकर उसके बेटे को मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गये फिर वह अपने पुत्र को रात को ही पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गया जहां उसका इलाज चालू करवाया,गंभीर चोटे के कारण स्थिति गम्भीर बनी हुई है। जुर्म धारा 307,341,323,336,147,148,149 में दर्ज किया है। जांच थानाधिकारी खुद कर रहे है।

Join Whatsapp