[t4b-ticker]

कल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, आईएमडी ने दे दी राजस्थान के इन 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

कल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, आईएमडी ने दे दी राजस्थान के इन 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होंगी, जिससे 15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। कोटा संभाग के कुछ भागों में 15 को और कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में 16 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों में आया अलर्ट
14 अगस्त: अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालवाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
15 अगस्त: अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालवाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ कुछ जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई है।

Join Whatsapp