एक क्लिक में पांच खबरें- सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, युवक व बुजुर्ग ने की आत्महत्या, व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी, गोवंश के साथ गलत काम

एक क्लिक में पांच खबरें- सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, युवक व बुजुर्ग ने की आत्महत्या, व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी, गोवंश के साथ गलत काम

सड़क हादसे में घायल महिला की मौत
बीकानेर। बाइक स्लिप होने से घायल हुई महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा सात अगस्त को बीकाजी सर्किल के पास हुआ। हादसे में घायल बिहार निवासी संजु देवी पत्नी उपेन्द्र साहनी की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पति उपेंद्र साहनी ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। उपेंद्र ने रिपोर्ट में बताया कि उसका लड़का मोनू कुमार मोटरसाईकिल उसकी पत्नी संजू देवी को लेकर रामपुरा बस्ती घर पर आ रहा था। बीकाजी सर्किल से पहले सड़क पर चलते समय मोटरसाईकिल स्लिप हो गई। जिससे संजू देवी के सिर में चोट लगी। जिसके बाद संजू को ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

 

फांसी लगाकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
बीकानेर। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना हदां थाना क्षेत्र के दसोड़ी गांव की है। जहां 10 अगस्त को छैलुदान (68) पुत्र भंवरदान चारण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई कैलाशदान ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई छैलुदान जो घर से खेत का कहकर निकले थे। लेकिन सुबह तक वापस घर नहीं आये तो आस पड़ोसियों से फोन करके पता किया तो उन्होंने बताया कि शाम को खेत जाते देखा था। कैलाशदान ने बताया कि बाद में तलाश के लिए अपने खेत गया तो वहां पर जाल के पेड़ की डाली से भाई लटका हुआ दिखाई दिया। जिस पर सभी आस पड़ोसी को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद शव को नीचे उतारा, तब तक छैलुदान की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी
बीकानेर। कोलकाता निवासी व्यापारी संजय अग्रवाल ने नोखा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया है कि उसके कर्मचारी भीयाराम चौधरी ने 74 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की है। संजय अग्रवाल ने बताया कि भीयाराम पिछले 20 साल से उसकी फैक्ट्री में काम करता था। संजय ने सूरत में अपनी कंपनी के नाम से जमीन खरीदी थी। करीब 8-10 दिन पहले भीयाराम ने सूरत में जमीन के रुपए भेजने की बात कही। संजय ने अपने पार्टनर अविनाश अग्रवाल की मौजूदगी में भीयाराम को 74 लाख रुपए दिए। भीयाराम ने कहा था कि वह हवाला के जरिए रुपए सूरत भेज देगा। अगले दिन से भीयाराम फैक्ट्री नहीं आया। कोलकाता से अपना फोन बंद करके वह नोखा चला गया। जांच में पता चला कि भीयाराम ने रुपए अपने जानकार के माध्यम से दिल्ली भेज दिए। भीयाराम के जानकार ओमप्रकाश, केशाराम गोदारा और अन्य ने मिलकर दिल्ली से रुपए निकाल लिए। इसके बाद भीयाराम फरार हो गया। 25 जुलाई को जब संजय और अविनाश, भीयाराम के घर गए तो उसके परिवार ने धक्कामुक्की की। उन्होंने कहा कि यह सब पहले से प्लान किया गया था। रुपए वापस करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर साधुणा हाल नोखा निवासी भीयाराम चौधरी, ओमप्रकाश व केशाराम गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

गोवंश के साथ गलत काम
बीकानेर। गोवंश के साथ गलत काम करने का मामला बज्जू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना 10 अगस्त को फुलासर की है। इस संबंध में 14 पीएसडी गोडू निवासी सुरेश कुमार ने फुलासर निवासी राजेश मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि राजेश द्वारा गोवंश के साथ गलत कार्य किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर 09 राज. गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रवजन या नियति का विनियम) नियम 1995 तथा 11(1)(ए) पशुओं के प्रति क्रूरता राज.निवारण अधिनियम 1960 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

युवक ने की आत्महत्या
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक और युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गांव धनेरू रोही की है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चूरू जिले के सांडवा निवासी 25 वर्षीय रामलाल पुत्र भूराराम मेघवाल के रूप में हुई। जिने धनेरू की रोही में खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |