[t4b-ticker]

बीकानेर: भगवान ऐसी पत्नी किसी को ना दे अपने ही सुहाग को कमरे में बंद कर आग लाग दी, पति की हुई मौत

बीकानेर: भगवान ऐसी पत्नी किसी को ना दे अपने ही सुहाग को कमरे में बंद कर आग लाग दी, पति की हुई मौत
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में एक पत्नी ने अपने पति को कमरे में बंद करके कमरे को आग के हवाले कर दिया जिससे पति की मौत हो गई। खाजूवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक 13 डीकेडी में रहने वाले पप्पुराम पुत्र न्यौताराम ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई की मेरे पुत्र राजकुमार को उसकी पत्नी ने 11 अगस्त को रात को घर के कमरे में बंद कर कमरे को आग के हवाले कर दिये। राजकुमार आग से गंभीर झुलसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पप्पुराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पुनि थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि राजकुमार की पत्नी वीरपाल कौर के खिलाफ 103(1), 326 (जी), 238 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp