
बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार





बीकानेर : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ बीती रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में जेएनवीसी पुलिस टीम और डीएसटी (ड्रग्स स्पेशल टीम) ने संयुक्त अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 15 किलो गांजा बरामद किया और तीन आरोपियों मनीराम, भवानी शंकर और रामचन्द्र को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है, जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शहर में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। मामले की हर एंगल से गहन जांच चल रही है।

