[t4b-ticker]

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

बीकानेर। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा 10 अस्त की रात को नौ बजे नोखा थाना क्षेत्र के भामटसर व बुधरों की ढाणी के बीच एनएच-62 पर हुआ। जहां पिकअप ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाईकिल सवार भामटसर निवासी रणजीत (25) पुत्र केदार राम जाट को गंभीर चोटें आई। जिसे ईलाज के लिए नोखा सीएससी भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान घायल रणजीत की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पीबीएम अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp