[t4b-ticker]

अब गांवों में पैर पसारने लगा कोरोना,आज आएं इतने पॉजिटिव

बीकानेर। शहर के लिये आफत बन रहा कोरोना अब गांवों में भी पैर पसारने लगा है। जिसके चलते नापासर के बाद फिर से नोखा में कोरोना का संक्रमण बढऩे लगा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज दोपहर आई रिपोर्ट में नोखा के चार जने व तीन शहर के मुकीम बोथरा मोहल्ल पॅाजिटिव पाएं गये है। आपको बता दे कि कल नापासर में एक पॉजिटिव आया था। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 101 हो गया है।

Join Whatsapp