कलक्टर साहिबा इस ओर गौर फरमाये, गंभीर मामला पीबीएम में नर्स ने बधाई के नाम पर पैसे लेकर परिजनों को बच्चा सौंपा,

कलक्टर साहिबा इस ओर गौर फरमाये, गंभीर मामला पीबीएम में नर्स ने बधाई के नाम पर पैसे लेकर परिजनों को बच्चा सौंपा,

कलक्टर साहिबा इस ओर गौर फरमाये, गंभीर मामला
पीबीएम में नर्स ने बधाई के नाम पर पैसे लेकर परिजनों को बच्चा सौंपा,
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में शिकायतों का अंबार है आये दिन चोरी, या जनान वार्ड में परिजनों से बधाई के नाम पैसे लेने की घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन पीबीएम प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है जिस कारण जनान अस्पताल में कार्यकर्त कर्मचारी व अन्य स्टाफ बधाई के नाम पर रोजाना पैसे लेते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पीबीएम के जानान वार्ड में जयश्री पत्नी जयप्रकाश टाक माली जिसकी 8 अगस्त को अस्पताल में डिलेवरी हुई । जब परिजनों अपना बच्चा लेने गये तो महिला नर्स ने बच्चा देने से मना कर दिया कि पहले बधाई के पैसे दो तो परिजनों ने 500 रुपये दिये तो नर्स ने मना कर दिया कि आपके घर पर लक्ष्मी आई कम से कम 1000 रुपये दो। खुलास के रिपोर्टर ने इस बात को लेकर जयप्रकाश से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि नर्स ने मेरी मां को बच्चे देने से मना कर दिया जब कि मेरी मां ने कहा मेेरे बेटा एम्बुलेंस चलता है तो नर्स बोली की 1000 रुपये लेकर आ जाओं और अपने बच्चे को ले जाये। उसके बाद मां ने नर्स को 1000 रुपये दिये तब जाकर उसने बच्चा सुपुर्द किया।शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी पत्नी ने लडक़ी को जन्म दिया है।लेकिन नर्स द्वारा पैसे मांगने की बात से परेशान होकर मैने 8 अगस्त को एक शिकायत पत्र सुपर वाइजर को दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि पीबीएम के जनाना वार्ड में तैनात कर्मचारी व अन्य स्टाफ बधाई के नाम पैसे लेते है। पहले भी एक महिला द्वारा पैसे मांगने का वीडियों वायरल हुआ था। पीबीएम प्रशासन की लापरवाही से आये दिन परिजनों को बच्चा होने के बाद परेशान किया जाता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |