
शर्मनाक: दो तीन साल के बछड़े को पीट-पीट कर मार डालने का आरोप, मामला दर्ज





शर्मनाक: दो तीन साल के बछड़े को पीट-पीट कर मार डालने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बछड़े को पीट पीट कर मार डालने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि गांव धीरदेसर चोटियान निवासी ईश्वरसिंह पुत्र दीपसिंह राजपूत ने इसी गांव के कन्हैयासिंह पुत्र नारायणसिंह के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गांव में रविवार शाम करीब 6 बजे आरोपी अपने बाड़े में एक दो-तीन साल के बछड़े को बुरी तरह से पीट पीट रहा था। परिवादी व उसके भतीजे गणेशसिंह ने पीटते देखा तो रोकने का प्रयास किया। परंतु आरोपी नहीं माना और बछड़े को पीटता रहा। जिससे बछड़े की मौत हो गई। पुलिस ने गौवंश अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया और एएसआई राजकुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

