
सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार





सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़। जयपुर में सोमवार को फिर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दोपहर लगभग 12:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन आया और आरोपी ने कहा कि वह सीएमओ को बम से उड़ाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं और सीएमओ परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बम निरोधक दस्ते एवं साइबर टीम ने तकनीकी सहायता से इलाके में जांच की, पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने फोन नंबर की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी 70 वर्षीय बुजुर्ग है, जो नशे का आदी बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपी को जयपुर लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। इससे पहले 26 जुलाई को भी जयपुर एयरपोर्ट और सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी, लेकिन तब भी जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
पुलिस अधिकारियों की अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध सूचना पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें। मामले की जांच पूरी सतर्कता के साथ जारी ह

