बीकानेर: कीटनाशक की बाल्टी से पानी पीने से 26 वर्षीय विवाहिता की मौत

बीकानेर: कीटनाशक की बाल्टी से पानी पीने से 26 वर्षीय विवाहिता की मौत

बीकानेर: कीटनाशक की बाल्टी से पानी पीने से 26 वर्षीय विवाहिता की मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के ऊपनी गांव में रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 26 वर्षीय विवाहिता ने भूलवश स्प्रे की बाल्टी में रखा कीटनाशक युक्त पानी पी लिया। घटना के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, परिजन उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल, बीकानेर लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान रविवार को बबीता ने दम तोड़ दिया।

मृतका बबिता मेघवाल के पिता फुसाराम पुत्र शेराराम मेघवाल निवासी कुनपालसर ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनकी पुत्री ऊपनी गांव की रोही में पति जैठाराम मेघवाल और परिवार के साथ ढाणी बनाकर रह रही थी। मूंगफली की फसल के लिए जिस बाल्टी में कीटनाशक घोलकर रखा गया था, उसी बाल्टी का पानी बबीता ने अनजाने में पी लिया, जिससे जहर फैल गया। परिवार ने तुरंत गंभीर हालत को समझते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मामले की तफ्तीश एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |