विदेशी कंपनियों के खिलाफ भरी हुंकार, कोटगेट से निकाली रैली

विदेशी कंपनियों के खिलाफ भरी हुंकार, कोटगेट से निकाली रैली

बीकानेर। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर में भव्य स्वदेशी रैली निकालकर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी। रैली का शुभारंभ लालजी होटल (स्टेशन रोड) के सामने से हुआ, जो कोटगेट, महात्मा गांधी रोड और मुख्य बाजारों से होती हुई रतन बिहारी पार्क में सम्पन्न हुई।

रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और आमजन से अपील की कि वे विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं। “विदेशी छोड़ो – स्वदेशी अपनाओ”, “देशी वस्तु – देश का गौरव” जैसे नारे पूरे शहर में गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह देशभक्ति से सराबोर हो गया।

समापन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की शपथ ली और देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रान्त विचार विभाग प्रमुख अशोक जोशी, प्रान्त कोष प्रमुख परमेश अग्रवाल, प्रान्त संयोजक श्रवण राइका, जिला संयोजक आदित्य बिश्नोई सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। रैली में जनभागीदारी और जोश देखते ही बनता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |