14 अगस्त को बीकानेर आएंगे सीएम भजनलाल, पॉलिटेक्रिक कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित, भाजपा की हुई बैठक

14 अगस्त को बीकानेर आएंगे सीएम भजनलाल, पॉलिटेक्रिक कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित, भाजपा की हुई बैठक

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर संभाग मुख्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 14 अगस्त को प्रस्तावित दौरे से पूर्व आज भाजपा कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आज की बैठक में किसान आयोग व संभाग प्रभारी अध्यक्ष सी आर चौधरी, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, रतनगढ़ पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने कोर कमेटी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 14 अगस्त को प्रस्तावित दौरे को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

 

किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी ने बताया में 14 अगस्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे कार्यक्रम सुबह 11 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगा। जिसमें मुख्यमंत्री विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी इस पर आमजन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने बताया इस दिन मुख्यमंत्री खाजूवाला सीमा पर स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले कोडेवाला पोस्ट बॉर्डर पर जायेंगे सीएम बीएसएफ के जाबांजो के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगे। रतनगढ़ पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने बताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसभा में बीकानेर की सभी विधानसभाओं से आमजन आयेंगे मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व हम जिला पदाधिकारियों, मंडल, मोर्चा, पार्षदों, सामाजिक व युवा संगठनों की बैठक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा।

 

जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने बताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन को लेकर आज कोर कमेटी की बैठक में सभी बिंदु पर चर्चा हुई और ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री बीकानेर में आयेंगे और संगठन ने कोर कमेटी सदस्यों के साथ पॉलिटेक्निक मैदान जनसभा स्थल का दौरा कर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आज की बैठक में विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रधान कानाराम गोदारा, राजकुमार कसवा, जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, कैलाश विश्नोई, तोलाराम कूकना, श्याम सिंह हांडला, कौशल शर्मा, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, मीडिया संयोजक मनीष सोनी, कमल गहलोत उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |