
राजस्थान में इतनी महिलाओं ने फर्जी तलाक लेकर लगी सरकारी नौकरी, अब एसओजी करेगी कार्यवाही





राजस्थान में इतनी महिलाओं ने फर्जी तलाक लेकर लगी सरकारी नौकरी, अब एसओजी करेगी कार्यवाही
जयपुर। फर्जी तरीके से तलाक लेकर महिलाएं तलाकशुदाकोटे से सरकारी नौकरी जॉइन कर रही हैं। बड़े पैमाने पर इस तरह का फर्जीवाड़ा चल रहा है। इसकी शिकायत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को मिली है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने स्पष्ट कहा है- तलाकशुदा कोटे से विभिन्न विभागों में जॉइन करने वालों में फर्जीवाड़ा मिला तो एक्शन लिया जाएगा।
भर्ती परीक्षाओं में फर्जी तलाक लेकर नौकरी हासिल करने वालों के खिलाफ अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) कार्रवाई करेगा। फर्जीवाड़े को लेकर सघन स्तर पर जांच अभियान चलाने की तैयारी है। फर्जी डिग्री, डिप्लोमा के जरिए नौकरी हासिल करने के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं।
बातचीत में अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- राजस्थान सरकार की तमाम नौकरियों में अलग से अलग से तलाकशुदा महिलाओं के लिए कोटा होता है। इसकी कटऑफ अन्य श्रेणियां के मुकाबले काफी कम रहती है। इसी बात का फायदा उठाकर पिछले कुछ वक्त से काफी अभ्यर्थी सिर्फ कागजों में तलाक लेकर नौकरी हासिल कर रहे थे।
12 से ज्यादा शिकायत मिली
अध्यक्ष ने बताया कि अब तक इस तरह की 12 से ज्यादा शिकायत मिल चुकी है। उनकी जांच करना आसान नहीं है। फिलहाल हम स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विशेषज्ञों के साथ मिलकर इस तरह के अभ्यर्थियों की गड़बड़ी को पकडऩे का प्रयास कर रहे हैं। सभी मामले अलग-अलग तरीके के सामने आए हैं। इनमें कई अभ्यर्थी तलाक के फर्जी कागज लेकर नौकरी कर रही हैं।

