अनियंत्रित होकर कार अचानक पेड़ से टकराई एक युवक की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित होकर कार अचानक पेड़ से टकराई एक युवक की दर्दनाक मौत

 

अनियंत्रित होकर कार अचानक पेड़ से टकराई एक युवक की दर्दनाक मौत
्रबीकानेर। अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। जिससे कार में सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा नौ अगस्त को दंतौर नहर की 14 आरडी के पास सडक़ की मोड के पास हुआ। इस संबंध में 29 आरडी हनुमाननगर निवासी अनिल कुमार ने छतरगढ़ पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। अनिल ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भाई विनोद व भतीजे जयप्रकाश के साथ तीनों गाड़ी स्विफ्ट कार लेकर हमारी ढाणी 29 आरडी हनुमाननगर से 682 आरडी भतीजे जयप्रकाश को डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। रास्ते में दंतौर नहर की 14 आरडी के पास सडक़ की मोड़ पर एक नील गाय आने के कारण कार अनियंत्रित होकर सडक़ से दूर कींकर के पेड़ से जा टकराई। जिससे भतीजा जयप्रकाश दूर रेत में जाकर गिर गया व उसके भाई विनोद कुमार पुत्र हंसराज (30) जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। जिसे जिला अस्पताल पूगल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया और जयप्रकाश को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |