राखी की खरीददारी के लिए बाजार आई बहन दूकान के आगे से हुई लापता, पढ़े खबर

राखी की खरीददारी के लिए बाजार आई बहन दूकान के आगे से हुई लापता, पढ़े खबर

राखी की खरीददारी के लिए बाजार आई बहन दूकान के आगे से हुई लापता, पढ़े खबर

खुलासा न्यूज़। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राखी का सामान लेने आई 18 वर्षीय युवती रानी बाजार से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना शुक्रवार शाम की है।

गांव बेनीसर की रोही में ढाणी में रहने वाले एक युवक ने बताया कि वह ट्यूबवेल का खेत काश्त पर लेकर परिवार सहित रहता है। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी बहन को लेकर रक्षाबंधन की खरीददारी के लिए श्रीडूंगरगढ़ बाजार आया था। खरीददारी के बाद शाम करीब 5 बजे वे रानी बाजार में एक सुनार की दुकान पर चांदी का कड़िया लेने पहुंचे।

दुकान में भीड़ होने के कारण उसकी बहन बाहर खड़ी हो गई, लेकिन कुछ ही देर बाद जब वह बाहर आया तो बहन वहां से गायब थी। युवक ने आस-पास की गलियों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात भर परिवार ने जगह-जगह खोजबीन की, पर सफलता नहीं मिली। शनिवार को परेशान भाई ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद हैड कांस्टेबल संदीप कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |