आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 5 लाख मांगे,एक आरोपी गिरफ्तार

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 5 लाख मांगे,एक आरोपी गिरफ्तार

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 5 लाख मांगे,एक आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की संगरिया पुलिस ने युवक को ब्लैकमेल कर 5 लाख रूपए मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़ के संगरिया में एक व्यक्ति के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। संगरिया पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीडि़त से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।पीडि़त ने 4 अगस्त 2025 को पुलिस थाना संगरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़त के अनुसार, 3 अगस्त को उसे ज्योति नामक महिला का फोन आया। महिला ने उसे सतवीर के घर बीपी चेक करने के लिए बुलाया।जब पीडि़त वहां पहुंचा तो ज्योति, सोनू, सुनीता और सतवीर ने उसे जबरदस्ती घर के अंदर ले गए। आरोपियों ने गेट बंद कर दिया। उन्होंने पीडि़त के कपड़े उतरवाकर महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना ली।
आरोपियों ने पीडि़त को धमकी दी कि अगर वह 5 लाख रुपए नहीं देगा तो उसे रेप के झूठे केस में फंसा देंगे। पीडि़त ने डर के मारे 35,000 रुपए यूपीआई द्वारा भेज दिए।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जनेश तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ और करण सिंह वृत्ताधिकारी संगरिया के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने आवश्यक साक्ष्य संकलन कर आरोपी सतवीर सिंह (35) को कस्बा संगरिया से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम में सुखदेवसिंह हैडकानि, संदीप कुमार कानि और देशराज कानि शामिल थे। मामला धारा 308(2), 127(2), 115(2), 189(2) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |