[t4b-ticker]

तीन बहनों के भाई की राखी के दिन ही उठी अर्थी, बहनों के रो-रो कर बुरे हाल

तीन बहनों के भाई की राखी के दिन ही उठी अर्थी, बहनों के रो-रो कर बुरे हाल
बीकानेर। बहन अपने भाई की लंबी उम्र की प्रार्थनाएं करते हुए उसकी कलाई पर राखी सजा रही है। वहीं कस्बे के आड़सर बास में स्थित एक परिवार में राखी बांधने आई तीन बहने रो रो कर बेसुध हो रही है। एक छोटी बहन व दो विवाहित बहनों के लिए राखी का दिन काला दिवस बन गया। आज के दिन उनके भाई की अर्थी सजाई जा गई और बहनों का विलाप देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई है। 50 वर्षीय ओमप्रकाश भार्गव की रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया और रेलवे पुलिस की कार्रवाई के बाद आज अंतिम संस्कार किया गया है। परिवार में कोहराम मच गया है और मोहल्ले में भी त्योहार की खुशियां गम में बदल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजलदेसर निवासी है और यहां आकर बसे हुए है।

Join Whatsapp