मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, 90 मिनट में राजस्थान के 7 जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, 90 मिनट में राजस्थान के 7 जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, 90 मिनट में राजस्थान के 7 जिलों में बारिश की चेतावनी

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। पर इसका प्रभाव थोड़ा कम रहेगा। आज 9 जुलाई के लिए मौसम विभाग का नया Prediction आया है। मौसम विभाग ने आज 9 जुलाई को 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा जिलों के आस-पास क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार उत्तर-पश्चिम भाग में 10 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

15 के बाद सक्रिय होगा मानसून
मौसम केन्द्र ने 15 अगस्त बाद ही मानसून के एक्टिव होने और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया मानसून अभी कुछ समय और उत्तरी दिशा में रहने का अनुमान है। इस कारण राजस्थान में अगले एक सप्ताह और बारिश का दौर कमजोर रहने की संभावना है। 9 से 11 अगस्त के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |