बीकानेर: शहर में 10 अगस्त से इन वाहनों का प्रवेश बैन, इनको मिलेगी 24 घंटे छूट

बीकानेर: शहर में 10 अगस्त से इन वाहनों का प्रवेश बैन, इनको मिलेगी 24 घंटे छूट

बीकानेर: शहर में 10 अगस्त से इन वाहनों का प्रवेश बैन, इनको मिलेगी 24 घंटे छूट

बीकानेर। शहर में अब भारी वाहनों की भीड़भाड़ और रेलमपेल से निजात मिलने जा रही है। यातायात पुलिस ने 10 अगस्त से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर सुबह 7:30 से रात 11 बजे तक पूर्ण रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल इमरजेंसी और जरूरी सप्लाई वाले वाहनों को ही छूट मिलेगी।
यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि शहर के सात प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर नाके लगाए जाएंगे और यहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नो-एंट्री प्वाइंटों पर बोर्ड और बाद में लोहे की एंगल लगाकर व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

प्रतिबंधित मार्ग और वैकल्पिक रास्ते
नोखा रोड: भीनासर से शहर की ओर प्रवेश बंद, जोधपुर बाइपास का उपयोग करें।
जयपुर रोड: हल्दीराम प्याऊ के बाद प्रवेश बंद, गंगानगर या जोधपुर बाइपास से गुजरें।
श्रीगंगानगर रोड: बीछवाल थाना के बाद शहर में प्रवेश नहीं, बीछवाल-श्रीगंगानगर बाइपास लें।
जैसलमेर रोड: गांधी प्याऊ से आगे शहर में प्रवेश नहीं, जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाइपास का उपयोग करें।

24 घंटे छूट
तीन टीन वाले एलएमवी, दूध, फल, सब्जी और पेट्रोलियम पदार्थ वाहन
अनाज, सब्जी, ऊन मंडी और एफसीआई गोदाम के वाहन
पीएमडीएस, बीछवाल ट्रांसपोर्ट नगर, करणी औद्योगिक क्षेत्र, पूगल रोड ओवरब्रिज, पूगल फांटा, करमीसर तिराहा, गांधी प्याऊ तक भवन निर्माण सामग्री वाहन
रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया के वाहन (जोधपुर बाइपास से घड़सीसर होते हुए)

नो-एंट्री पॉइंट
भीनासर नाका
हल्दीराम प्याऊ
श्रीगंगानगर सर्किल
बीछवाल बाइपास
गांधी प्याऊ
करमीसर तिराहा
पूगल ओवरब्रिज के पास

इन वाहनों को मिलेगी छूट
(रात 11 बजे से सुबह 7:30 बजे तक)
भवन निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहन (लोडिंग/अनलोडिंग के लिए)
बीकानेर पंजीकृत वाहन (घर जा सकेंगे, लेकिन पार्किंग यातायात बाधित न करे)

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |