‘ये राखी बंधन है ऐसा’ कार्यक्रम में भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता झलकी

‘ये राखी बंधन है ऐसा’ कार्यक्रम में भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता झलकी

बीकानेर । स्टार कला केंद्र द्वारा शुक्रवार  की  संध्या को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में  ये राखी बंधन है ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसमें भाई- बहन के रिश्ते की पवित्रता, विश्वास और परस्पर सम्मान की झलक दिखाई दीं। कार्यक्रम आयोजक और स्टार कला केंद्र के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में राखी  बंधावकर जीवनभर एक दूसरे की रक्षा और सहयोग का संकल्प लिया भाईयों ने अपने बहनों के प्रति, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा थे और अध्यक्षता कार्यक्रम की पूर्व महापौर हाजी मकसूद एवं डॉ मीना आसोपा ने की।

 

विशिष्ट अतिथियों में इंजीनियर कमलकांत सोनी, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, सैय्यद अख्तर,  भरत प्रकाश श्रीमाली, डॉ साबिर पंवार, गोपाल अग्रवाल, महबूब रंगरेज, खनक देवड़ा, शाकिर हुसैन, श्यामदीन शेख मौजूद रही। इस अवसर पर एम रफीक कादरी, अनवर अजमेरी, कमलकांत सोनी, खनक देवड़ा, अनिश खरादी, रामकिशोर यादव, मुन्नवर ‘ कुमार महेश विजय स्वामी अशोक सोनी जसमतिया,  ख्वाजा हसन कादरी,  निहारिका गर्ग, मंजू गोस्वामी ,  सुनील शादी , राधेश्याम ओझा, वीणा ओझा सहित आदि गायक कलाकार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के गीत गाएंगे। संचालन एम रफीक कादरी करेंगे, इस अवसर पर 11 बहनों का मोमेंटो अन्य गिफ्ट्स देकर सम्मान किया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |