पिछले दस दिन से कम वॉल्टेज की समस्या झेल रहे ग्रामीण, जल रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई

पिछले दस दिन से कम वॉल्टेज की समस्या झेल रहे ग्रामीण, जल रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। बज्जू खालसा के केरली जीएसएस से जुड़े ग्रामीणों को इन दिनों विद्युत संबंधी समस्या से सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस दिनों से कम वॉल्टेज के कारण इलेक्ट्रॉनिक सामान जल रहा है, जिससे ग्रामीणों को बड़ा नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में बिजली अधिकारियों को अवगत करवा दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कम वॉल्टेज के कारण किसी का फ्रीज जल गया तो किसी की मोटर जल गई। किसी के पंखे जल गए तो किसी का कूलर जल गया। इस तरह छोटा-मोटा हर इलेक्ट्रॉनिक सामान जल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को झेलते हुए करीब दस दिन हो गए, कई बार दफा अधिकारियों को अवगत करवा दिया, परंतु वॉल्टेज की समस्या में सुधार नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने बताया कि अब उन्हें धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |