नाबालिग को लूटने वालों में एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

नाबालिग को लूटने वालों में एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग को लूटने वाले आरोपियों में एक आरोपी को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मोहल्ला भिस्तियान मदीना मस्जिद के पास रहने वाला जहीर पुत्र तालिब हसन है। पुलिस के अनुसार सात अगस्त को बंगलानगर निवासी अनुराग सोनी ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि सात अगस्त की सुबह करीब पांच बजे अपने भाई को रेलवे स्टेशन छोड़कर वापिस घर जा रहा था। पारीक चौक रामनाथ सदर वाली गली में पहुंचा तो दो लड़के आये और उसे रोक लिया। उसकी जेबों की तलाशी तो कुछ मिला नहीं। फिर आरोपियों ने ईंट उठाकर ईंट का भय दिखाकर उसके कानों में पहनी सोने की बालियां जबरदस्ती निकलवा ली और वहां से भाग गये। जिस पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपी जहीर पुत्र तालिब हसन को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम सिंह तिवाड़ी, हैड कांस्टेबल श्रवण सिंह, कांस्टेबल पुरुषोतम, कपिल कुमार, नरेश कुमार व अमर सिंह शामिल थे। जिसमें कांस्टेबल कपिल और नरेश का विशेष योगदान रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |