
अभियान की उड़ रही धज्जियां, पसरी गंदगी से ग्रामीण बेहाल, तीन माह से सफाई व्यवस्था ठप, बीमारियों का मंडरा रहा खतरा





खुलासा न्यूज बीकानेर। सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को धत्ता बताते हुए श्रीकोलायत उपखंड क्षेत्र की खिंदासर ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। पिछले तीन माह से पंचायत मुख्यालय सहित आस-पास के इलाकों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। नालियों में जमी गंदगी और उससे उठती बदबू ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण गांव की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। सफाईकर्मी नियमित ड्यूटी पर नहीं आते, जिससे गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार जमा हो गया है। नालियों में ठहरा गंदा पानी मच्छरों और मक्खियों के प्रजनन का अड्डा बन चुका है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश
गांव के रमेश, रामनिवास, रामकुमार, विनोद सिंवर और समाज सेवी हनुमानसिंह खिखनिया ने बताया कि पंचायत में कई बार सफाई की मांग को लेकर शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को लेकर गांव में चिंता बढ़ रही है।
प्रशासन मौन, आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी समय में वादों की भरमार होती है, लेकिन अब कोई सुनने वाला नहीं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो वे पंचायत कार्यालय के सामने सामूहिक विरोध प्रदर्शन और जन आंदोलन करेंगे।

