बीकानेर: पोस्टमार्टम के दौरान मिला सुसाइड नोट, पत्नी के चरित्र पर करता था शक

बीकानेर: पोस्टमार्टम के दौरान मिला सुसाइड नोट, पत्नी के चरित्र पर करता था शक

बीकानेर: पोस्टमार्टम के दौरान मिला सुसाइड नोट, पत्नी के चरित्र पर करता था शक

बीकानेर। कमला कॉलोनी में पति-पत्नी के झगड़े में चाकूबाजी से पति की मौत के मामले में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में पति ने पत्नी के चरित्र पर शक जताते हुए जान देने के बारे में लिखा है। बुधवार की शाम को पारिवारिक कलह के कारण कमला कॉलोनी निवासी सन्नी पंवार और उसकी प|ी ममता पंवार में झगड़ा हो गया था। इस दौरान आवेश में आए सन्नी ने रसोई के चाकू से पत्नी पर वार किए और फिर खुद की गर्दन काट ली। बीचबचाव करने आए सन्नी के भाई जीतू को भी चोटें आईं। घटनाक्रम में सन्नी की मौत हो गई थी और उसकी पत्नी का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि गुरुवार को सन्नी के पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस को उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में पत्नी के चरित्र पर शक जताया गया है। इसे लेकर आत्महत्या के बारे में जिक्र किया गया है। मृतक सन्नी के बड़े भाई रामपुरा बस्ती निवासी रामकुमार की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि पूर्व में 6 साल पहले भी पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ था। पत्नी अपने पीहर चली गई थी। दोनों में सुलह के बाद प|ी वापस ससुराल आई थी। गौरतलब है कि दोनों की शादी को करीब 20 साल हो चुके। दो बेटे कॉलेज में पढ़ते हैं। मृतक सन्नी डिलीवरी बॉय का काम करता था। पिछले कुछ समय से उसने काम छोड़ दिया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |